Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-उद्यमियों ने सीएम योगी से मांगी रैपिड रेल

MUZAFFARNAGAR-उद्यमियों ने सीएम योगी से मांगी रैपिड रेल

मुजफ्फरनगर। आरआरटीएस को मेरठ से मुजफ्फरनगर तक लाये जाने को लेकर चल रही राजनीतिक खींचतान के बीच ही जिले के उद्यमियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि जिले के लोगों की सुविधा के साथ ही यहां पर उद्योगों को राहत देने के लिए मेरठ आरआरटीएस परियोजना को मुजफ्फरनगर तक लाये जाने का काम कराया जाये। इसके लिए इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ;आईआईएद्ध ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन मंत्री कपिल देव अग्रवाल को सौंपा है।

आईआईए के अध्यक्ष पवन कुमार गोयल द्वारा प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल को एक ज्ञापन सौंपा गया। इसमें मोदीपुरम से मेरठ तक आई आरआरटीएस परियोजना के तहत रैपिड ट्रेन मुजफ्फरनगर तक चलाने के लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने के लिए मांग की गई है। आईआईए चेयरमैन पवन गोयल ने ज्ञापन में कहा कि यह ट्रेन जनपद के यात्रियों/उद्यमियों के लिए एक सुविधाजनक और तेज़ यात्रा विकल्प प्रदान करेगी और दिल्ली से मुजफ्फरनगर के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत बनाएगी, क्योंकि मुजफ्फरनगर में सर्वाधिक पेपर मिले, लोहा मिले और एशिया की सबसे बड़ी गुड मंडी है, भारत की राजधानी दिल्ली और मुजफ्फरनगर दोनों शहरों के बीच व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, सड़क पर वाहनों का दवाब कम होने से वाहन दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी।

उन्होंने कहा कि आरआरटीएस मुजफ्फरनगर तक विकसित होने के कारण जनपद में विकास और आर्थिक वृ(ि होगी। सुगम यातायात समस्या का समाधान होने के साथ ही आरआरटीएस आने से जनपद में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। यहां के उद्योगों को भी इसका फायदा होगा और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि यह सेवा उन्हें दिल्ली से जोड़ेगी। निवेश के नए अवसर पैदा होंगे। पवन गोयल ने कहा कि मुजफ्फरनगर एनसीआर क्षेत्र में अंतिम जिला है और मोदीपुरम से मात्र चालीस किलोमीटर की दूरी पर है। आरआरटीएस का ध्येय एनसीआर क्षेत्र में यातायात को सुगम व त्वरित बनाना है। ऐसे में मुजफ्फरनगर तक बढ़ाने से एनसीआर के अंतिम छोर तक इसकी पहुँच हो पाएगी। आरआरटीएस ट्रेन दिल्ली से मोदीपुरम तक आ रही हैं, इसको मुजफ्फरनगर तक चलाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करते हुए केन्द्र सरकार को तत्काल प्रस्ताव भेजने की मांग की गई है। 

इसे भी पढ़ें:  नारद मोह लीला के साथ टाउन हॉल रामलीला के 112वें महोत्सव का शुभारम्भ

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »