Home » उत्तर-प्रदेश » मेरठ रोड पर 18 बीघा भूमि पर चला एमडीए का बुल्डोजर

मेरठ रोड पर 18 बीघा भूमि पर चला एमडीए का बुल्डोजर

मुजफ्फरनगर। अवैध प्लाटिंग और विकसित की जा रही कालोनियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को जिले के जोन-5 में 18 बीघा भूमि पर किये गये अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता भरत पाल ने बताया कि विकास क्षेत्र मुज़फ्फरनगर के जोन-5 के अन्तर्गत एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीना के आदेशों के अनुपालन में मंगलवार को अवैध रूप से कालोनियां विकसित करने वाले भू-स्वामी और प्लॉटिंगकर्ता अभिषेक कुमार पुत्र तिलकराम को नोटिस दिया गया था। अभिषेक के द्वारा खसरा नंबर-1479, एन.एच.-58, मेरठ रोड रामा गार्ड फैक्ट्री के सामने, निकट बस स्टैण्ड, ग्राम जडौदा, मुजफ्फरनगर में लगभग 10 बीघा भूमि के साथ ही प्रॉपर्टी डीलर जयइन्द्र प्रकाश पुत्र बिहारी लाल के द्वारा खसरा नंबर- 1437/1, 1438/1, 1439 ग्राम सुजडू मेरठ रोड सनमती हुंडई व जे.बी. स्टील के बीच मुजफ्फरनगर में लगभग 08 बीघा में अनाधिकृत रूप से बेचे जा रहे प्लॉटों को लेकर कार्यवाही की गई।

सहायक अभियंता ने बताया कि प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना ही इनके द्वारा अवैध प्लॉटिंग कराई गई। मंगलवार को एमडीए की टीम द्वारा इनके निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। उक्त अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे। जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त पूर्व में ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत हुए थे, परन्तु अवैध प्लॉटिंग के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को नहीं हटाया गया था। मंगलवार को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा उक्त 02 स्थलों पर लगभग 18 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। अवैध कालोनी के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय प्राधिकरण कार्यालय के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता एवं प्राधिकरण टीम के साथ-साथ पुलिस बल भी मौके पर उपस्थित रहा।

इसे भी पढ़ें:  मीरापुर-उपचुनाव में मिथलेश का भात पक्का करने आ रहे सीएम योगी

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »