भोपा रोड पर चल रही कंपनी में छापा, डेढ़ करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी

मुजफ्फरनगर। स्टेट जीएसटी विभाग की टीम ने पार्टिकल बोर्ड बनाने वाली एक कंपनी में जांच कर बड़ी चोरी पकड़ी है। लेखापुस्तकों में बड़ा अंतर मिलने, फर्जी आइटीसी क्लेम, इवे बिलों में खेल कर डेढ़ करोड़ से अधिक की चोरी सामने आई है। अधिकारियों ने जुर्माने की 81 लाख रुपये की धनराशि जमा करा ली है।

स्टेट जीएसटी विभाग की एसआइबी विंग के ज्वाइंट कमिश्नर जेएस शुक्ला के निर्देश पर भोपा रोड स्थित श्रीसर्व सप्तम डिकोर प्राइवेट लिमिटेड पर छापेमारी हुई। मुख्यालय से प्राप्त इनपुट के आधार पर डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा के नेतृत्व में हुई जांच में सामने आया कि फर्म में कैपिटल गुड्स की आईटीसी अवेल की हुई मिली, लेखापुस्तकों में दर्ज स्टाक और जांच में मौके पर पाए गए स्टाक में बड़ा अंतर मिला।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR--प्लास्टिक गोदाम में लगी आग, जहरीले धुंए से घुटा लोगों का दम

ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि लेमिनेट के पाए गए स्टाक शार्ट मिले, जिससे प्रमाणित हुआ कि लेमिनेट का उपयोग करते हुए माल बनाकर खाते के बाहर लगभग 1.50 करोड़ से भी अधिक माल की बिक्री करते हुए कर चोरी की गई है। इसके अलावा कंपनी में भारी मात्रा में ईवे बिल कैंसिल करने का संतोषजनक कारण नहीं प्रस्तुत कर सके। ईवे बिल कैंसिल करने की आड़ में ख़ातो के बाहर बिक्री की जा रही है। जांच के दौरान मिली सभी अनियमितताओं को व्यापारी को अवगत कराया गया और फिलहाल मौके पर 81 लाख की धनराशि जुर्माने के रूप में जमा कराई गई है। इस मामले की टीम आगे भी जांच करेगी।

इसे भी पढ़ें:  24वें में तीर्थंकर भगवान महावीर की मनाई गई 2624वीं जन्म जयंती

Also Read This

पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना

Read More »

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »