एम.जी. पब्लिक स्कूल में कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम संपन्न

मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल में शिक्षा को और बेहतर तथा गुणवत्तापरक बनाने, कक्षा कक्षों में शिक्षण कार्य को रोचक बनाने के साथ ही छात्र छात्राओं के ज्ञान और कौशल के गुणों को निखारने के नवीन शिक्षण कौशल का विकास करने के उद्देश्य से एक दिवसीय केपिसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम (सीबीपी) का आयोजन किया गया।

एम.जी. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग ने बताया कि विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत सीबीएसई सीओई देहरादून के मार्गदर्शन में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विंग के शिक्षक-शिक्षिकाओं के क्षमता संवर्धन के लिए एक दिवसीय इंटरैक्टिव क्षमता निर्माण कार्यक्रम (सीबीपी) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत शिक्षकों को नवीन शैक्षिक व्यवस्था से परिचित कराने के लिए रिसोर्स पर्सन के रूप में पंकज मुंजाल उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग ने रिसोर्स पर्सन पंकज मुंजाल का बुके देकर स्वागत किया।

इसे भी पढ़ें:  सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा, खड़े ट्रक में जा घुसी कार, एक की मौत, पांच घायल


कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन पंकज मुंजाल के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर आधारित विषयों को विस्तारपूर्वक शिक्षक-शिक्षिकाओं के सामने रखते हुए परस्पर संवाद कर उनको जानकारी दी। उन्होंने सीखने और सिखाने पर बल देते हुए कहा कि कभी कभी सीखने का एक पल हमारे जीवन भर के अनुभव को और सार्थक बना सकता है। प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर सीबीपी आयोजित कराने का उद्देश्य प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ावा देकर, नई रणनीतियां बनाने के साथ साथ छात्र एवं छात्राओं को ज्ञान, कौशल, मूल्यों, नेतृत्व गुणों से संपन्न बनाना है। उन्होंने कहा कि जीवन हमें हर कदम पर सिखाने का काम करता है। हम अपने कार्यों निरंतन बेहतर करने और अनुभव को बढ़ाने के लिए सीखने की कला को अपने अंदर विकसित करें। अंत में उन्होंने रिसोर्स पर्सन पंकज मुंजाल को विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मानित किया और सभी का आभार जताया।

इसे भी पढ़ें:  संभल पुलिस का एक्शन: जामा मस्जिद कमेटी के सदर को हिरासत में लिया

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »