Home » उत्तर-प्रदेश » मौलाना अरशद मदनी को सांसद हरेन्द्र मलिक पेश की जीत की मिठाई

मौलाना अरशद मदनी को सांसद हरेन्द्र मलिक पेश की जीत की मिठाई

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान के मुकाबले जीत दर्ज कराने वाले सपा के राष्ट्रीय महासचिव सांसद हरेन्द्र मलिक ने शनिवार को जमीयत उलमा ए हिन्द के अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी से देवबंद जाकर मुलाकात की और राजनीतिक हालातों पर चर्चा के साथ ही उनका आभार व्यक्त किया।

सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि समाजवादी पार्टी गठबन्धन से मुजफ्फरनगर लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद हरेन्द्र मलिक जीत के बाद समाज के सभी वर्गों व विभिन्न संगठन के बड़े नेताओं से मिलकर समर्थन के लिए आभार व्यक्त कर रहे हैं। इसी क्रम में सपा गठबंधन के नवनिर्वाचित सांसद हरेंन्द्र सिंह मलिक द्वारा देवबंद में जमीयत उलेमा ए हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी से मुलाकात की गई। मौलाना अरशद मदनी से मुलाकात के दौरान सपा सांसद हरेन्द्र मलिक ने उनको फूलों का एक गुलदस्ता भेंट करते हुए मिठाई पेश की ओर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार इस गुलदस्ते में अनेक प्रकार के फूलों ने एक साथ आकर इसे एक खूबसूरत जोड़ देने का काम किया है, उसी प्रकार समाज के हर वर्ग ने उनकी जीत में मिलकर भूमिका निभाई है।

सांसद हरेंन्द्र मलिक द्वारा इस जीत को हिन्दू मुस्लिम एकता व समर्थन की बड़ी जीत बताते हुए मौलाना सैयद अरशद मदनी का आभार जताया गया। हरेन्द्र मलिक का मानना है कि उनकी जीत हिन्दू-मुस्लिम एकता की मजबूती का परिचायक है। इसमें सभी ने सहयोग किया है। सभी वर्गों और समुदाय के लोगों की भागीदारी रही है। उनकी जीत सर्वसमाज को मजबूती प्रदान करेगी। उन्होंने उनसे चर्चा में कहा कि किसान, मजदूर और नौजवान इस वक्त बड़े संकट में है, महंगाई बेरोजगारी व बढ़ते भ्रष्टाचार ने हर जाति वर्ग के विकास को रोक दिया है। सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि इन सब मुद्दों पर संसद में मजबूती से आवाज उठाई जाकर हर जाति वर्ग के पीड़ित को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। इस दौरान मौ. आसिफ कुरैशी बुढ़ाना, युवा सपा नेता जुनैद रऊफ, प्रतिनिधि सलीम मलिक आदि भी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें:  AKROSH-लाठी चार्ज का जवाब चुनाव में देगा प्रजापति समाज

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »