मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव के लिए कुकड़ा मंडी में चल रही मतगणना के दौरान मुजफ्फरनगर संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने पोस्टल बैलेट की मतगणना के दौरान व्यवस्था को लेकर कहीं सवाल उठाएं। उन्होंने डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगाली से शिकायत करते हुए कहा कि पोस्ट वालिद की मतगणना के दौरान एक प्रत्याशी में गणना टेबल पर पहुंचकर कर्मचारियों को धमकाने का काम किया है उनका कहना है कि यदि किसी को शिकायत है तो वह अधिकारियों से अपनी बात रखें जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने दी जाए

रामपुर तिराहा स्मारक पर दानदाता महावीर प्रसाद की प्रतिमा का अनावरण
मुजफ्फरनगर। 2 अक्टूबर 1994 की रात को दिल्ली राज्य आंदोलन में प्रतिभाग करने जा रहे राज्य आंदोलनकारियों की बसों को रोका गया और फिर संघर्ष में पुलिस की गोलियों से सात आंदोलनकारी शहीद हो गये। यहां पर महिलाओं के साथ बलात्कार किये जाने के आरोप भी लगे हैं। संकट के ऐसे समय में स्थानीय निवासी महावीर प्रसाद शर्मा ने अपनी पत्नी स्व. संतोष देवी और ग्रामीणों के साथ मिलकर आगे आकर बड़े पैमाने पर पीड़ितों की मदद की और गोलीकांड के मुकदमों में पुलिस व प्रशासन के अफसरों के खिलाफ उत्तराखंड सरकार की ओर से सीबीआई के गवाह भी बने। उन्होंने शहीद स्मारक के लिए अपनी डेढ़ बीघा भूमि संस्कृति