Home » Uttar Pradesh » SHAMLI-बैल और बुग्गी के साथ नदी के बहाव में गुम हो गया अब्दुल्ला

SHAMLI-बैल और बुग्गी के साथ नदी के बहाव में गुम हो गया अब्दुल्ला

शामली। जनपद में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो जाने से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। गांव से खेतों की ओर पशुओं का चारा लेने बैल और बुग्गी पर सवार होकर जा रहे तीन किशोर अचानक ही कृष्णा नदी में डूब गए। इनमें से दो किशोर तो नदी की तेज धारा से लड़ते हुए सुरक्षित निकल आए जबिक तीसरा किशोर बैल और बुग्गी के साथ पानी की गहराई में समा गया। बचकर आये किशोरों ने हादसे की जानकारी आसपास ग्रामीणों को दी तो लोग जुट गये। पुलिस भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ ही गोताखोर तलाश में जुट गये थे, दोपहर बाद तक भी डूबे किशोर का कोई भी सुराग नहीं लग पाया था।

शामली में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पशुओं का चारा लेने जा रहे तीन किशोर नदी में डूब गए। हालांकि दो किशोर सुरक्षित बाहर निकल आए लेकिन तीसरे का कोई पता नहीं चल सका। सूचना पर पहुंची शामली पुलिस व गोताखोर किशोर की तलाश करा रहे हैं। शामली जनपद के जलालाबाद में कृष्णा नदी के काले वाले घाट पर बैल-बुग्गी से सवार होकर अपने खेत से घास लेने जा रहे तीन किशोर काले वाले घाट पर आए नदी के तेज बहाव में बह गए। रविवार सुबह करीब 9 बजे 2 किशोर जलालाबाद के खरादियान मोहल्ले के रहने वाले हैदर और उवेश तो तैर कर बाहर निकल आए जबिक एक किशोर अब्दुल्ला (15) और बैल-बुग्गी का घंटों मशक्कत करने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचना देकर गोताखोरों को बुलाया। पुलिस व लोगों की भीड़ मौके पर जमा रही। सूचना पर सीओ भी मौके पर पहुंच गए हैं। उनका कहना है कि नदी में डूबे किशोर और बैल व बुग्गी की तलाश की जा रही है। गोताखोरों को लगाया गया है। इसके साथ ही मेरठ से पीएसी के विशेषज्ञ दल को भी किशोर की तलाश के लिए बुलाया गया है।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »