Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR–रोहाना टोल कब्जाने पर भाकियू नेताओं पर मुकदमा दर्ज

MUZAFFARNAGAR–रोहाना टोल कब्जाने पर भाकियू नेताओं पर मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर। जनपद में टोल प्लाजा पर घेराव और प्रदर्शन करते हुए किसानों की समस्याओं के नाम पर आये दिन हो रहे हंगामे को रोकने के लिए जिले में पुलिस प्रशासन ने पिछले दिनों से कुछ सख्त रवैया अख्तियार कर रखा है। भाकियू टिकैत के साथ ही कई किसान संगठनों के नेताओं पर मुकदमा दर्ज हो चुका है। ऐसे में अअब रोहाना टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन कर टोल फ्री कराने और तोड़फोड़ करते हुए सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने के आरोप में भाकियू महाशक्ति के नौ पदाधिकारियों सहित 35 अज्ञात के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मुजफ्फरनगर सहारनपुर स्टेट हाईवे पर स्थित रोहाना टोल प्लाजा के मैनेजर वीरेन्द्र विक्रम सिंह ने शहर कोतवाली में भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के नौ नेताओं के खिलाफ तहरीर देते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। टोल मैनेजर द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया कि 20 मई को सुबह करीब पौने दस बजे भाकियू महाशक्ति के पदाधिकारी शाकिर मुखिया, अभिषेक त्यागी, मोहित कुमार, पवन कुमार, प्रिंस त्यागी, हरेन्द्र सिंह, लखन शेखर, शक्ति कुमार और अनुभव त्यागी अपने साथ करीब सात-आठ गाड़ियों में 30-35 लोगों को लेकर टोल प्लाजा रोहाना खुर्द पहुंचे।

इन लोगों ने आते ही टोल प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सहारनपुर से मुजफ्फरनगर की ओर स्थित औल लेन नम्बर आरएचएस-3 पर कब्जा करते हुए मार्ग बाधित कर दिया। इस टोल लाइन में कार्यकर्ताओं ने गैस की भट्टी लगाकार खाना बनाना भी प्रारंभ कर दिया। जब टोल कर्मियों ने उनको हादसा होने की संभावना के तहत रोकने का प्रयास किया तो गाली गलौच और अभद्रता शुरू कर दी। करीब सवा तीन बजे प्रदर्शन के दौरान इन लोगों ने टोल फ्री कर दिया। इसके उपरांत शाकिर मुखिया ने कर्मचारियों से गाली गलौच करते हुए बैरियर के बूम को धक्का देकर हटा दिया। इससे कुछ बैरियर को नुकसान हुआ और राजस्व की भी भारी क्षति हुई। टोल मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने नौ लोगों को नामजद करते हुए 35 अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 341, 504 और 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »