Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-फाइनेंस कंपनी के गुर्गों ने किसान से छीना ट्रैक्टर

MUZAFFARNAGAR-फाइनेंस कंपनी के गुर्गों ने किसान से छीना ट्रैक्टर

मुजफ्फरनगर। फाइनेंस कंपनियों के गुर्गों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उनके सामने आदमी की जान की भी कोई कीमत नहीं है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। एक किसान ने फाइनेंस कंपनी पर पहले तो फाइनेंस करने में उसको परेशान करने और फिर उसका ट्रैक्टर अपने गुण्डों के बल पर बीच रास्ते से छिनवा लेने तथा विरोध करने पर ट्रैक्टर की टक्कर मारकर जानलेवा हमला करते हुए किसान को गंभीर रूप से घायल करने के आरोपों में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने घायल किसान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही किसान की तहरीर पर फाइनेंस कंपनी के लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी थी।

चरथावल थाना क्षेत्र के गांव रोनी हरजीपुर निवासी किसान याकूब पुत्र ननवा का आरोप है कि शनिवार को वो अपने ट्रैक्टर से अपने खेतों पर काम करने के लिए जा रहा था, इसी बीच ट्रैक्टर को फाइनेंस करने वाली कंपनी के एजेंट कुछ गुण्डों के साथ रास्ते मिले, उन्होंने जबरन ही उसको रोक लिया और ट्रैक्टर छीनकर फरार होने लगे। किसान याकूब ने इसका विरोध करते हुए ट्रैक्टर छीनकर भाग रहे फाइनेंस कंपनी के गुर्गों को पीछा किया। आरोप है कि इसी बीच ट्रैक्टर चला रहे फाइनेंस कंपनी के लोगों ने जानलेवा हमला करते हुए ट्रैक्टर से टक्कर मारकर उसके ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। इसमें याकूब गंभीर रूप से घायल हो गया। किसान याकूब का कहना है कि लालू खेड़ी के आसपास तक वो पीछे भागा और उसके द्वारा डायल 112 नंबर को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और फिर किसान याकूब ने तितावी थाना प्रभारी को घटना से अवगत कराया। बताया गया कि किसान की शिकायत पर तितावी थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही करने के बजाये उसको घटना स्थल चरथावल थाना क्षेत्र का बताते हुए चरथावल थाने जाने के लिए कह दिया गया। पीड़ित ने चरथावल थाने में आकर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसवीर सिंह को सारी आप बीती सुनाई। थाना प्रभारी ने पीड़ित की हालात देखकर उसका उपचार और मेडिकल परीक्षण कराने के लिए अस्पताल भिजवाया। बताया गया कि याकूब ने फाइनेंस कंपनी और उसके लोगों के खिलाफ चरथावल पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है। याकूब ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पास एक महिंद्रा टैªक्टर था, उसने वो ट्रैक्टर वाहन एजेंसी को सैल करने के साथ ही एजेंसी से सोनालिका ट्रैक्टर फाइनेंस कराया था। आरोप है कि सारे दस्तावेज देने के बाद भी फाइनेंस कंपनी के द्वारा उसका लोन स्वीकृत नहीं किया जा रहा था। उस पर ट्रैक्टर सरेंडर करने का दबाव भी बनाया गया, लेकिन किसान फाइनेंस कंपनी से लोन स्वीकृत करने की मांग कर रहा था। याकूब ने बताया कि फाइनेंस कंपनी ने साजिशन अपने गुण्डों के बल पर उसका ट्रैक्टर छिनवा लिया और उसकी हत्या कराने का प्रयास किया है। थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि किसान की तहरीर पर पुलिस कार्यवाही कर रही है। 

इसे भी पढ़ें:  बहन की सास की अंत्येष्टि में आ रहे दो सगे भाइयों को ट्रैक्टर ने कुचला, मौत पर कोहराम

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »