Home » मुज़फ्फरनगर » खेत से बिना अनुमति हरे पेड़ काटते हुए एक दबोचा, 20 कुन्तल लकड़ी बरामद

खेत से बिना अनुमति हरे पेड़ काटते हुए एक दबोचा, 20 कुन्तल लकड़ी बरामद

मुजफ्फरनगर। पुलिस ने एक खेत में खड़े हरे आम के पेड़ों को बिना अनुमति के काटते हुए एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से आम के पेड़ से काटी कई करीब 20 कुन्तल लकड़ी भी बरामद की है। वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार करने के बाद चालान कर दिया गया।

थाना नई मंडी क्षेत्र के बझेडी रोड पर स्थित खेतों में खड़े आम के हरे भरे पेड़ों को काटते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया। वो पेड़ काटने की कोई भी अनुमति नहीं दिखा पाया। थाना प्रभारी नई मंडी इंस्पेक्टर बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि उप निरीक्षक नेपाल सिंह और उप निरीक्षक अभिषेक कुमार शांति व्यवस्था के लिए ड्यूटी के दौरान क्षेत्र में गश्त पर निकले थे। जब दोनों दरोगा गांव बझेडी से गश्त करते हुए बागोवाली चौराहे की ओर जा रहे तो बीबीआर इंटर कॉलेज के सामने अरशद के खेत में खड़े आम के हरे भरे पेड़ों से पत्तेदार टहनियों को एक व्यक्ति द्वारा काटा जा रहा था। दोनों दरोगा ने मौके पर जाकर उस व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपना नाम बल्लू उर्फ मुर्सलीन पुत्र अकबर निवासी सुभाष नगर बताया। बल्लू से पेड़ काटने के लिए वन विभाग से अनुमति मांगी गई तो उसने कोई अनुमति होने से इंकार कर दिया। बिना अनुमति हरे भरे पेड़ काटने के जुर्म में बल्लू को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से हरे पेड़ों से काटी गई करीब 20 कुन्तल लकड़ी भी बरामद की गई। इस मामले में उप निरीक्षक नेमपाल सिंह की तहरीर पर आरोपी बल्लू के खिलाफ उत्तर प्रदेश वृक्ष संरक्षण अधिनियम की धारा 4/10 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी का पुलिस ने चालान कर दिया था।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »