Home » Uttar Pradesh » MBBS STUDENT MURDER- कृतिका के परिजनों को मेडिकल कॉलेज से नहीं मिली सूचना, हत्या का मुकदमा दर्ज

MBBS STUDENT MURDER- कृतिका के परिजनों को मेडिकल कॉलेज से नहीं मिली सूचना, हत्या का मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर। एमबीबीएस की छात्रा कृतिका चौहान की मौत के मामले में परिजनों में आक्रोश बना हुआ है। छात्रा के पिता ने मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाया कि हादसे के बारे में उनको कॉलेज की ओर से कोई भी सूचना नहीं दी गई। उन्होंने हॉस्टल वार्डन, कॉलेज प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया तथा कृतिका के सहपाठी आरोपी छात्र कृणाल पर हत्या करने का आरोप लगाते थाने में तहरीर दी।

मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा कृतिका चौहान की मौत के बाद औरेया से यहां पहुंचे परिजनों ने काफी हंगामा किया। कॉलेज से लेकर थाने तक परिजन काफी आक्रोशित नजर आये। मंसूरपुर थाने पर पहुंचे कृतिका के पिता राहुल चौहान और मां सुलेखा का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों को कृतिका का शव पुलिस ने दिखाया तो मां बेसुध हो गई। अपने होनहार बेटी से सुलेखा ने गुरूवार की शाम को ही फोन पर बात की थी, सभी कुछ ठीक-ठाक लग रहा था। सुलेखा बोलीं, उनको क्या पता था कि वो अगले ही दिन अपनी बेटी की लाश देखने के लिए यहां आएंगी। उन्होंने उसके सहपाठी दोस्त कृणाल पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अफसरों से इंसाफ की गुहार की है। पिता भी आक्रोशिता थे।

कृतिका के पिता राहुल चौहान पुत्र स्व. रघुवीर सिंह चौहान निवासी गांधीनगर अजीतमल औरेया ने मंसूरपुर थाने में तहरीर दी। इसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी कृतिका मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की प्रथम वर्ष की छात्रा थी और गर्ल्स हॉस्टल में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही थी। कृतिका पढ़ाई लिखाई में काफी अच्छी थी और बहुत ही अच्छे अंक प्राप्त कर रही थी। कृतिका का सहपाठी कुणाल सैनी पुत्र मुकेश सैनी निवासी मौहल्ला सैनियान शाहपुर मुजफ्फरनगर 25 अपै्रल की शाम को बहला फुसलाकर उसको कॉलेज गेट से बाहर ले गया। उसकी हत्या करके दूर रेलवे ट्रैक के पास फैंक दिया।

पिता राहुल ने कॉलेज से बाहर कृतिका के जाने पर हॉस्टल वार्डन, कॉलेज प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन की ओर से उनको हादसे के सम्बंध में कोई भी सूचना नहीं दी गई। रात्रि 11 बजे जब वो बार बार कृतिका के मोबाइल पर फोन करते रहे तो मंसूरपुर पुलिस ने उनको फोन रिसीव कर घटना के बारे में बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि कृतिका की हत्या में कृणाल की पूरी साजिश है। उन्होंने उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। एसएचओ मंसूरपुर आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर आरोपी कृणाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उसको गिरफ्तार किया गया है। मामले में कॉलेज के सुरक्षाकर्मियों, वार्डन और मृतक छात्रा के अन्य सहपाठियों से भी पूछताछ की जा रही ह। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »