थाना प्रभारी मीरापुर का कहना है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम गठित कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।
मुजफ्फरनगर। मीरापुर क्षेत्र के बिजनौर रोड पर बाइक सवार दो लुटेरों ने एक राहगीर की कनपटी पर पिस्टल तानकर उसकी मोटरसाइकिल और हजारों रुपये लूट लिए। दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना ने न केवल राहगीरों बल्कि पूरे कस्बे में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है।
जिले में लुटेरों के हौसले बुलंद नज़र आ रहे हैं। ताज़ा मामला मीरापुर थाना क्षेत्र के बिजनौर रोड का है, जहाँ बीते गुरुवार को दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर एक युवक से मोटरसाइकिल और नकदी लूट ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित सईद पुत्र हबीब निवासी मोहल्ला मुशर्तक कस्बा मीरापुर ने थाने में दी तहरीर में पुलिस को बताया कि वो सुबह करीब 9 बजकर 15 मिनट पर सिकंदरपुर से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह बिजनौर रोड पर पहुंचे, तभी मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उन्हें ओवरटेक करके रोक लिया। आरोप है कि बदमाशों ने पीड़ित की कनपटी पर पिस्टल तान दी और जान से मारने की धमकी देते हुए उनकी काली रंग की स्प्लेंडर बाइक नंबर यूपी 12 वाई 1611 के साथ ली जेब में रखे 5400 रुपये लूट लिये और दोनों बदमाश बिजनौर की ओर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोगों में सुरक्षा को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है। थाना प्रभारी मीरापुर का कहना है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम गठित कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।