राउरकेला – ओडिशा के राउरकेला में शनिवार को एक छोटा विमान हादसे का शिकार हो गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार विमान में पायलट समेत 9 लोग सवार थे। हादसे में पायलट को गंभीर चोंटे आई हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राउरकेला के रघुनाथपाली इलाके के जालदा क्षेत्र में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्ता होमे की खबर सामने आई। ओडिशा के परिवहन मंत्री ने बताया कि हादसे में शामिल नौ सीटर विमान भुवनेश्वर से राउरकेला जा रहा था। विमान के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद वह हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार, उड़ान भरकर 10 किलोमीटर जाते ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

मेरठ का कपसाड कांडः अपहृत दलित युवती हरिद्वार से बरामद, आरोपी पारस सोम गिरफ्तार
अपहरण के बाद अलग-अलग ठिकानों पर युवती को छिपाकर रखा, ट्रेन से कर रहे थे सफर





