देहरादून- घनसाली के घुत्तू से देहरादून जा रही विश्वनाथ सेवा बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
ऋषिकेश, चंबा, गंगोत्री हाईवे के पास हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस सड़क पर पलट गई। दुर्घटना में दोनों लोगों की मौत हो गई। घायलों को उपचार दिया जा रहा है। बस हादसा नागनी और आमसेरा के बीच हुआ है। विश्वनाथ सेवा बस घनसाली के घुत्तू से देहरादून जा रही थी। तभी हादसे का शिकार हो गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि बस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। 13 लोग घायल हुए हैं।

प्रयागराज में शंकराचार्य शिविर के बाहर तनाव, नारेबाजी के बाद सुरक्षा बढ़ी
प्रयागराज। माघ मेले के दौरान शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और मेला प्रशासन के बीच पिछले सात दिनों से चला आ रहा विवाद शनिवार रात और गहरा गया। देर रात एक संगठन से जुड़े 10 से 15 युवक भगवा झंडे लेकर शंकराचार्य के शिविर के बाहर पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। हालात उस समय तनावपूर्ण हो गए, जब कुछ लोगों ने शिविर के भीतर प्रवेश करने की कोशिश की। सूत्रों के अनुसार, युवकों ने “सीएम योगी जिंदाबाद” और “आई लव बुलडोजर” जैसे नारे लगाए। इस दौरान शंकराचार्य के शिष्यों और वहां मौजूद सेवकों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। करीब 15 मिनट तक शिविर के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इसे





