बाइक चोरी करने के बाद पार्ट्स निकालकर कर देते थे गायब, दो शातिर चोर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिविल लाइन पुलिस को एक उल्लेखनीय सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वाहन चोरी कर उनके पार्ट्स निकालकर बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई, जिससे क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।
जनपद मुजफ्फरनगर में वांछित एवं वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना सिविल लाइन पुलिस ने वाहन चोरी के एक मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन के नेतृत्व में की गई। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी वाहन चोरी कर उनके पार्ट्स अलग-अलग निकालकर बेचने का काम करते थे। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को माल रोड सरवट फाटक की ओर रेलवे लाइन के पास से दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को विधिक कार्यवाही के उपरांत न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि 13 दिसम्बर को विकास त्यागी, निवासी सुभाष नगर द्वारा थाना सिविल लाइन में सूचना दी गई कि उनकी मोटरसाइकिल संख्या यूपी 12 एटी 8619 को शांति मदन हॉस्पिटल के सामने से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस संबंध में थाना सिविल लाइन पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि इस चोरी की घटना में आशु और अनिकेत नामक युवक संलिप्त हैं। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने मुखबिर की सूचना पर दोनों वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में आशु पुत्र उमेश धीमान और अनिकेत पुत्र लख्मीचंद निवासी शहाबुद्दीनपुर रोड उत्तरी रामपुरी शामिल हैं। उनको देर रात सरवट फाटक की ओर रेलवे लाइन के पास माल रोड से पकड़ा गया है।

इसे भी पढ़ें:  मुलायम सिंह के जन्मदिन पर सपाइयों ने लिया लोकतंत्र बचाने का संकल्प

Also Read This

पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना

Read More »

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »