लखनऊ: अखिलेश यादव का हमला, बोले- चीनी सामान से खोखला हुआ आत्मनिर्भर भारत

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को भारतीय बाजारों में चीनी सामान की बढ़ती मौजूदगी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेड इन इंडिया’ जैसे नारे केवल चुनावी जुमले बनकर रह गए हैं, जबकि असलियत यह है कि देश का बाजार चीनी उत्पादों से भरा पड़ा है।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-तहसील सदर में बैनामा हुआ महंगा, नए रेट लागू

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सस्ते चीनी उत्पादों ने छोटे उद्योगों, व्यापारियों और स्थानीय बाजारों को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि इसके चलते रोजगार के अवसर तेजी से घट रहे हैं और बेरोजगारी का संकट गहराता जा रहा है।

सपा प्रमुख ने यह भी चेताया कि अगर चीन पर आर्थिक निर्भरता ऐसे ही बढ़ती रही तो भविष्य में वही भारत की ज़रूरतों के हिसाब से दाम तय करेगा। इसका सीधा असर महंगाई पर पड़ेगा और आम जनता की मुश्किलें और बढ़ेंगी।

इसे भी पढ़ें:  पुरकाजी में तिरंगा यात्रा-चेयरमैन जहीर फारूकी के नेतृत्व में उमड़ा जनसैलाब

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार से सवाल किया कि जब देश में बेरोजगारी और महंगाई दोनों बढ़ रही हैं, तब आखिर किस तरह ‘आत्मनिर्भर भारत’ का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि कमजोर होती सरकार चीन की दखलअंदाजी रोकने में नाकाम साबित हो रही है।

Also Read This

पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना

Read More »

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »