नई दिल्ली। कोरोना के प्रभाव को देखते ही नए साल का जश्न भी फीका रहेगा। कोविड-19 के नियमों का अच्छे से पालन हो इसके लिए देश के अलग-अलग राज्यों में प्रशासन ने कड़ी पाबंदियां लगाई हैं। दिल्ली में 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। इसके अलावा देश के कई इलाकों में धारा 144 लगाई गई है। इसलिए अगर आज के दिन आप नए साल के जश्न मनाने और पार्टी के बारे में सोच रहे हैं तो उसके पहले प्रशासन की पाबंदियां और एडवाइजरी पर आपको एक नजर डाल लेना चाहिए।