भारत आजाद है लेकिन गुजरात के लोग कैद हैं, उन्हें मुक्त कराएंगे : राकेश टिकैत
गाजीपुर । भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आंदोलन तेज करने का ऐलान करते हुए कहा कि हम देशभर में मार्च करेंगे और गुजरात भी जाएंगे और इसे मुक्त कराएंगे। यह केंद्र सरकार द्वारा नियंत्रित है। भारत आजाद है, लेकिन गुजरात के लोग कैद हैं। यदि वे आंदोलन में शामिल होना चाहते हैं, तो उन्हें जेल हो जाती है। हम तारीख पर फैसला कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन को और तेज करने की घोषणा की है। इसके लिए आगे आने वाले दिनों में देशभर में 'किसान महापंचायत' आयोजित की जाएगी। मोर्चा ने साफ कर दिया है कि जब तक विवादित तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता एवं उनकी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी नहीं दी जाती तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा।
किसान संगठन ने गुरुवार को एक बयान जारी कहा कि उसकी टीम राज्यवार महापंचायत के कार्यक्रम के लिए योजना बना रही है। किसान संगठनों ने इस कदम का ऐलान अपनी मांगों को लेकर 18 फरवरी को देशभर में चार घंटे के लिए 'रेल रोको' आंदोलन की घोषणा करने के एक दिन बाद किया।