बुधवार को झमाझम बारिश के आसार

23 सितंबर को बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा और यूपी के कई इलाकों में भी मूसलाधार बारिश हो सकती है।

Update: 2020-09-22 07:17 GMT

नई दिल्ली। सितंबर मेंे बेहद गर्मी से परेशान लोगों को मौसम कुछ राहत देने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बुधवार को बारिश हो सकती है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।

मौसम विभाग ने अनुमान जारी करते हुए कहा है कि कल दिल्ली-एनसीआर के कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में बने दवाब क्षेत्र की वजह से दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार बने हैं। साथ ही मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि दिल्ली-एनसीआर के अलावा अन्य राज्यों में भी बारिश की संभावना बन रही है। उसके मुताबिक 23 सितंबर को बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा और यूपी के कई इलाकों में भी मूसलाधार बारिश हो सकती है। वेस्ट यूपी और दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हुई है। उससे तापमान में वृद्धि हो गई है। लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं। 

Similar News