केजरीवाल सरकार को हाईकोर्ट की फटकार

कोर्ट ने यह भी पूछा कि दिल्ली सरकार ने शादियों में गेस्ट की संख्या कम करने का फैसला करने में देरी क्यों की।

Update: 2020-11-19 08:34 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली में फिर से निरंतर बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने देरी पर केजरीवाल सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि आपको नींद से जगाया गया और हमारे सवाल पूछने के बाद आप पलट गए। कोर्ट ने यह भी पूछा कि दिल्ली सरकार ने शादियों में गेस्ट की संख्या कम करने का फैसला करने में देरी क्यों की।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस बात को संज्ञान में लिया कि मास्क नहीं पहनने और सामाजिक दूरी नहीं बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाने का कोई बहुत ज्यादा असर नहीं हो रहा है। अदालत ने दिल्ली सरकार से पूछा है कि आपने शादी समारोहों में लोगों की संख्या सीमित करने के लिए 18 दिन तक क्यों प्रतीक्षा की? इस अवधि में कितने लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है। दिल्ली सरकार ने शादियों में शामिल होने वाले लोंगों की संख्या को फिर से कम करते हुए 200 के बजाय 50 कर दिया है। हालांकि दिल्ली में लाॅकडाउन की अटकलों को मनीष सिसोदिया ने खारिज कर दिया। उनका कहना है कि दिल्ली में 26000 लोग होम आइसोलेशन में हैं। हमारे पास 16000 बेड हैं जिनमें से 50 प्रतिशत बेड खाली हैं। 

Similar News