नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को हुई झमाझम बारिश के बाद मंगलवार को भी बादलों के छाए रहने से मौसम में बारिश के आसार बने रहे। मौसम विभाग ने आज भी कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई हैं। इस बारिश के बाद कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदल गया। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली, हालांकि हल्की उमस अभी भी कायम है।
उमस भरी गर्मी के बीच दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में सोमवार दोपहर 3 बजे के आस-पास जोरदार बारिश से मौसम बदल गया। जिसकी वजह से सड़कों पर पानी भर गया और लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा। दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में जल भराव का असर वाहनों की आवाजाही पर भी पडा और इसके चलते वहां जाम के हालात बने रहे। तेज बारिश से बचने के लिए वाहन चालक इधर-उधर छिपते नजर आए। आईटीओ में फुटपाथ तक पानी भरे होने के कारण लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। बारिश के कारण कई मुख्य मार्गों पर लंबा जाम देखने को मिला। मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों तक दिल्ली और आसपास मध्यम से तेज बारिश होने का अनुमान जताया है।