दिल्ली में 7 सितंबर से फिर दौडेगी मेट्रो
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
नई दिल्ली। 7 सितंबर से दिल्ली में मेट्रो फिर से पटरी पर लौट आएगी। इस संबंध में केंद्र सरकार के अनलाॅक-4 के निर्देशों को देखते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथाॅरिटी की बैठक में लिए गए फैसले में मेट्रो से यात्रा के लिए टोकन इस्तेमाल की अनुमति नहीं होगी, क्योंकि इससे वायरस फैलने का खतरा रहता है। स्टेशनों पर स्मार्ट कार्ड खरीदने के बाद यात्री सिर्फ स्मार्ट कार्ड से ही यात्रा कर सकेंगे। दिल्ली में मेट्रो ट्रेन की सेवाएं कोरोना को देखते हुए चार माह से बंद हैं। मेट्रो ट्रेन में एयरकंडीशन का इस्तेमाल नई गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा। फिलहाल कुछ स्टेशनों पर ही यह यात्रा सेवाएं बहाल की जा रही हैं, उसकी लिस्ट तैयार की जा रही है। इसके अलावा मेट्रो परिसर में हर जरूरी ऐहतियात बरतने को कहा गया है।