सरवट में मकान में लगाई रंजिशन आग, लाखों का नुकसान

पीड़ित ने दी पुलिस को तहरीर, ईद पर हुए झगड़े के विवाद में आग लगाने का आरोप, पुलिस ने शुरू की कार्यवाही;

Update: 2025-04-08 10:43 GMT

मुजफ्फरनगर। ईद के दौरान हुए विवाद में आरोपियों ने व्यक्ति को जिंदा जलाने की धमकी दी और बीती रात उसके घर के पीछे तेल छिड़कने के बाद जंगला तोड़ा तथा आग लगा दी गई। पीड़ित ने ऐसा आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही करने की मांग की है। इस अग्निकांड में पीड़ित का पूरा घर जल गया और लाखों का सामान भी आग की भेंट चढ़कर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्यवाही भी प्रारम्भ कर दी है। पुलिस का कहना है कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सरवट गांव में बीती देर रात एक घर में भीषण आग लगने से घर का सारा समान जलकर राख हो गया। जिसके बाद पीड़ित हसीब ने इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश को कारण बताते हुए कुछ लोगों पर रंजिशन आग लगाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि इस आगजनी से उनका सब कुछ जलकर राख हो गया, जिसमें 22 हजार रुपये की नकदी सहित लाखों रुपये का नुकसान हुआ। हसीब के अनुसार, यह घटना ईद के दौरान हुए एक विवाद की रंजिश का नतीजा है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पहले उन्हें जिंदा जलाने की धमकी दी थी और बीती रात उनके घर के पीछे से तेल छिड़ककर आग लगा दी गई। हसीब ने कहा कि अगर उस वक्त मैं घर पर होता, तो शायद जिंदा न बच पाता। गनीमत रही कि मैं अपनी बेटी के घर मल्हुपुरा गया हुआ था। उस समय घर में केवल उनके किरायेदार का बेटा मौजूद था। आग इतनी भीषण थी कि घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

पीड़ित ने बताया कि 22 हजार रुपये की नकदी के अलावा अन्य कीमती सामान भी आग की भेंट चढ़ गया, जिससे उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ। घर में मौजूद किरायेदार के बेटे ने बताया कि शोर-शराबे की आवाज से उसकी नींद खुली, तब जाकर उसे आग का पता चला। इसके बाद आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक घर का अधिकांश हिस्सा जल चुका था। स्थानीय लोगों ने भी इस घटना पर दुख जताया और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। हसीब ने इस घटना के लिए कुछ नामजद लोगों को जिम्मेदार ठहराया है और उनके खिलाफ थाना सिविल लाइन में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की गुहार लगाई है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पीड़ित के आरोपों की सत्यता की पड़ताल कर रही है।

Similar News