ब्रिटेन में एक माह के लिए फिर लाक डाउन

Update: 2020-11-01 03:51 GMT

लंदन। ब्रिटेन में फिर से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के साथ कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 10 लाख के पार होने के बाद ब्रिटेन में एक बार फिर से एक माह के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है।

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमित मरीजों को देखते हुए एक महीने के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना वायरस के खतरे के कारण पूरे देश में चार हफ्ते के लॉकडाउन का ऐलान किया है। पांच नवंबर से शुरू होकर यह लॉकडाउन 2 दिसंबर तक रहेगा।

लॉकडाउन का ऐलान करते हुए पीएम जॉनसन ने कहा कि अब कोई दूसरा विकल्प नहीं है। अब लॉकडाउन के साथ ही सब लोगों को घर में रहना होगा। केवल शिक्षा, काम, मेडिकल और अन्य विशेष कारणों से ही घर से बाहर निकल सकते हैं। लॉकडाउन के ऐलान के साथ ही ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल मैच एक महीने के राष्ट्रीय लॉकडाउन के दौरान जारी रहेंगे।

Tags:    

Similar News