चीनी वैक्सीन लगवाने के बावजूद इमरान खान कोरोना पॉजिटिव

Update: 2021-03-20 11:36 GMT

इस्लामाबाद। चीनी कोरोना वैक्सीन लगवाने के बावजूद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

प्रधानमंत्री के विशेष सहायक डॉक्टर फ़ैसल सुल्तान ने एक ट्वीट में यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने घर में खुद को क्वारंटीन कर लिया है। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने दो दिन पहले ही कोरोना का वैक्सीन लगवाया था। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि वैक्सीन लगाने के बाद एंटीबॉडी बनने में हफ्तों लगते हैं। इमरान ख़ान ने जो टीका लगवाया था, वो चीन की सायनोफोर्म वैक्सीन है। इसकी दूसरी खुराक 21 दिनों के बाद फिर से लेनी होती है।

Similar News