नई दिल्ली। इजराइल घरेलू हिंसा के कगार पर खड़ा है। विपक्ष के नेता यायिर लापिड के दावे सच निकले तो इजराइल में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले नेतन्याहू को सत्ता छोड़नी होगी।
नई सरकार के लिए लेफ्ट विंग, उदारवादी, दक्षिणपंथी , राष्ट्रवादी और धार्मिक दलों ने गठबंधन किया है, जिसमें पहली बार अरब इस्लामिक पार्टी भी शामिल है। नेतन्याहू ने एक ऑनलाइन पोस्ट में इस गठबंधन को खतरनाक वामपंथी बताते हुए चेतावनी दी है। शिन बेट सिक्यॉरिटी फोर्स के प्रमुख नादव अरगामन ने बिना किसी का नाम लिए कहा है कि हमने हाल ही में देखा है सोशल मीडिया पर बेहद हिंसक और उत्तेजक बातें की जा रही हैं।