मेहुल चोकसी को इलाज के लिए मिली जमानत

Update: 2021-07-12 16:24 GMT

नई दिल्ली. डोमिनिका कोर्ट ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को मेडिकल आधार पर एंटीगा और बारबुडा जाने के लिए अंतरिम जमानत दे दी है. यह जमानत सख्त तौर पर एंटीगा में इलाज के लिए दी गई है. चोकसी को यात्रा के लिए फिट प्रमाणित होने तक अंतरिम जमानत मिली है, जिसके बाद उसे डोमिनिका लौटना होगा.

डोमिनिका में 23 मई को अवैध प्रवेश के लिए गिरफ्तार और जेल में बंद भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को डोमिनिका की एक अदालत ने सोमवार को चिकित्सा के आधार पर जमानत दे दी. चोकसी एंटीगा और बारबुडा से लापता हो गया था, जहां वो भारत से फरार होने के बाद 2018 से रह रहा था. 62 साल का हीरा कारोबारी 13,500 करोड़ रुपए के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में भारत में वांटेड है.

Similar News