जान बचाने की कोशिश में भेड बकरी बन गये लोग

Update: 2021-08-17 05:43 GMT

काबुल. तालिबानी खौफ और जान बचाने की जद्दोजहद के बीच अमेरिका के सैन्य विमान में 'चिपककर' बैठे 640 लोगों का फोटो वायरल हो रहा है.

अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद जान बचाकर भाग रहे लोगों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक ऐसी तस्वीर सामने आई हैं, जिसमें सैकड़ों की संख्या में अफगान नागरिकों को एक अमेरिकी सैन्य कार्गो विमान में बैठे हुए देखा जा सकता है. विमान में लोगों की खचाखच भीड़ बैठी हुई है, जो काबुल से भागकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचने की राह देख रही है. गौरतलब है कि रविवार को काबुल पर कब्जे के साथ ही तालिबान का लगभग पूरे अफगानिस्तान पर नियंत्रण हो गया है.

अमेरिकी रक्षा और सुरक्षा समाचार साइट 'डिफेंस वन' द्वारा प्राप्त की गई इस तस्वीर को लेकर बताया गया है कि अमेरिकी C-17 ग्लोबमास्टर III में करीब 640 अफगान नागरिक एक-दूसरे से बिल्कुल चिपककर बैठे हुए हैं. इस तरह के विमान में ये अब तक की सबसे अधिक लोगों की संख्या है. आलम ये है कि यहां पर पैर रखने की भी जगह नहीं है. अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने कथित तौर पर कहा कि इन यात्रियों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. इन सभी लोगों को रविवार को काबुल से कतर ले जाया गया. डिफेंस वन ने बताया कि उड़ान का इतना बड़ा भार उठाने का इरादा नहीं था. लेकिन कुछ घबराए हुए लोग C-17 के आधे खुले रैंप के जरिए इसमें घुस गए.

Similar News