कीव। यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी हमले के डर से लोग तेजी से पलायन कर रहे हैं। वीकेंड कर्फ्यू सोमवार को सुबह जैसे ही खत्म हुआ तो लोग रेलवे स्टेशनों की ओर दौड़ पड़े। कोई मनमाने दाम पर टैक्सियों से स्टेशन पहुंच रहा था तो कई ऐसे परिवार भी थे, जो बैगों को घसीटते हुए पैदल ही चले जा रहे थे। कीव में लगातार एयर रेड सायरन यानी हवाई हमलों की चेतावनी देने वाले सायरन बज रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि या तो लोग घरों के अंदर ही रहें या फिर कहीं सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।
बीते सप्ताह की शुरुआत तक 30 लाख की आबादी वाले कीव शहर में सामान्य जनजीवन था, लेकिन आज हर किसी को अपनी जान बचाने की चिंता है। यूरोप का 7वां सबसे बड़ा शहर आज युद्ध के साये में खाली पड़ा है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का कहना है कि हमारा हर नागरिक सैनिक है और रूस को करारा जवाब मिलेगा। उनका कहना है कि हमने रूस के 4,500 सैनिकों को अब तक मार गिराया है। इसके अलावा बड़ी संख्या में टैंकों, हेलिकॉप्टरों और अन्य साजोसामान को भी नुकसान पहुंचाया गया है।