परमाणु युद्ध के खतरे के बीच पुतिन ने परिवार को सुरक्षित जगह छिपाया

Update: 2022-03-01 15:46 GMT

मास्को। यूक्रेन से चल रहे युद्ध के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने परिवार को एक ऐसी अंडरग्राउंड सिटी में भेज दिया जहां परमाणु हथियार भी उनका कुछ नहीं कर पाएंगे।

रूस के एक प्रोफेसर ने यह दावा करते हुए व्लादिमीर पुतिन के बारे में और भी कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। प्रोफेसर का दावा है कि पुतिन ने अपने परिवार को साइबेरिया की एक सीक्रेट जगह पर भेज दिया है। डेली मेल ने अपनी एक रिपोर्ट में मॉस्को स्टेस इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस के प्रोफेसर रहे वालेरी सोलोवी के हवाले से यह जानकारी दी है। रिपोर्ट में प्रोफेसर ने कई सनसनीखेज दावे किए हैं। प्रोफेसर ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन ने इसलिए ऐसा किया है क्योंकि यदि परमाणु युद्ध शुरू हुआ तो वे अपने परिवार को सुरक्षित रख सकें। उन्होंने यह भी कहा कि इस जगह की लोकेशन को एकदम सीक्रेट रखा गया है।

Similar News