कोलंबो । श्रीलंका में आर्थिक मंदी के बाद अब देशद्रोह का सा माहौल पैदा हो गया है। प्रदर्शनकारी और राष्ट्रपति के समर्थक दोनों ही हिंसा पर उतर आए। वहीं श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने भी इस्तीफा दे दिया है और अब परिवार सहित त्रिंकोमाली के नेवल बेस में शरण ली है। पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं। बता दें कि एक दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री के पैतृक गांव में भी आग लगा दी गई।
यह नेवल बेस कोलंबो से करीब 270 किमी की दूरी पर एक द्वीप पर स्थित है। जानकारी यह भी है कि नेवल बेस के बाहर भी लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। श्रीलंका के शहरों में प्रदर्शनों और हिंसा पर रोक लगाने के लिए हजारों पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और कर्फ्यू लगा दिया गया है।