ब्राजील ने रद्द किया 23 अरब का कोवैक्सीन का आर्डर

Update: 2021-07-01 03:33 GMT

हैदराबाद. भारत बायोटेक के कोविड-19 रोधी टीके- कोवैक्सीन की दो करोड़ खुराकें खरीदने पर सहमत हुई ब्राजील की सरकार ने समझौते में अनियमितताओं के आरोप लगने के बाद करार को निलंबित करने की घोषणा की. दूसरी ओर भारतीय दवा निर्माता ने कहा है कि उसे कोई अग्रिम भुगतान प्राप्त नहीं हुए हैं. कंपनी ने कहा कि उसके कोई अग्रिम भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है और कहा कि कंपनी ने करार, नियामक मंजूरियों और आपूर्तियों के लिहाज से 'ब्राजील' में भी 'समान दृष्टिकोण' का पालन किया जो उसने दुनिया के अन्य देशों में कोवैक्सीन की सफल आपूर्ति के लिए किया है. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि रोके गए ऑर्डर की कीमत लगभग 320 मिलियन डॉलर यानी 23,799,759,040 रुपये (23 अरब से अधिक) आंकी जा रही है.

ब्राजील सरकार के फैसले की घोषणा करते हुए, उसके स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि, 'संघ के महानियंत्रक कार्यालाय (सीजीयू) की अनुसंशा पर, स्वास्थ्य मंत्रालय इस मंगलवार (29 जून) से कोवैक्सीन से कोविड-19 टीके की खरीद के लिए हुए करार को अस्थायी तौर पर निलंबित करता है.' मंत्रालय ने कहा, 'यह कदम ब्राजील में कोविड 19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान की गति को प्रभावित नहीं करेगा और सार्वजनिक प्रशासन में अनुपालन व्यवहारों का अनुसरण करता है.'

Similar News