हांगकांग. हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक 26 साल पुराना अखबार एप्पल डेली बंद हो गया. गुरुवार को उसका आखिरी संस्करण प्रकाशित हुआ. लोग बारिश के बीच रात से ही अखबार के दफ्तर के बाहर पहुंचने लगे थे, ताकि स्टाफ का उत्साह बढ़ा सकें. देखते ही देखते सुबह 8 बजे तक अखबार की 10 लाख प्रतियां बिक गईं.
एप्पल डेली के अंतिम अंक में फ्रंट पेज पर स्टाफ के समर्थकों की तरफ हाथ हिलाते हुए फोटो थी. इसकी हेडलाइन थी- 'हांगकांग निवासियों ने बारिश में दर्द भरा अलविदा कहा.' वहीं, अखबार को देशभर के लोगों ने भावनात्मक विदाई दी.
बता दें कि ये अखबार हर दिन 80 हजार प्रतियां प्रकाशित करता था. ग्लोबल टाइम्स से अखबार के ग्राफिक्स डिजाइनर डिक्शन एनजी ने कहा- 'आज हमारा अंतिम दिन और ये आखिरी संस्करण है. इसके खत्म होने के साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि हांगकांग में प्रेस की स्वतंत्रता खत्म हो रही है.'