काबुल । अफगानिस्तान से निकलने को बेताब लोग काबुल एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में मौजूद हैं। जिसे जहां जगह मिल रहा है, वहीं बैठ कर अपनी बारी का इंतजार कर रहा है। वहां खाने और पीने के सामान आसमान छूते दाम में मिल रहे हैं। भोजन और पानी अत्यधिक कीमतों पर बिक रहे हैं। एक तरह से देखा जाए तो अफगानों पर दोहरा मार पड़ रहा है। एक ओर तालिबान जुल्म ढा रहा है तो दूसरी ओर महंगाई मार रहा है।
बताया गया है कि काबुल एयरपोर्ट पर पानी की एक बोतल 40 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 3 हजार रुपए (2,964.81) और एक प्लेट चावल 100 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 7500 रुपए में बिक रही है। हैरानी की बात है कि ये सामान सिर्फ डॉलर में ही बेचे जा रहे हैं न कि अफगानी करेंसी में। अगर कोई पानी की बोतल या खाना खरीदना चाहे तो उसे अमेरिकी डॉलर में भी भुगतान करना होगा, न कि अफगानी करेंसी में।