अस्पताल के कोविड वार्ड में आग से 52 लोगों की मौत

Update: 2021-07-13 03:10 GMT

नई दिल्ली. इराक में एक अस्पताल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भीषण आग के कारण कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई.

सूत्रों के अनुसार सोमवार देर रात देश के दक्षिणी शहर नसीरिया के अल-हुसैन अस्पताल में आग लग गई और नागरिक सुरक्षा टीमों ने आग पर काबू पाया. आग लगने का मुख्य कारण ऑक्सीजन टैंकों का विस्फोट था. स्थानीय हेल्थ अथॉरिटी के प्रवक्ता हैदर अल-जामिली ने मंगलवार सुबह बताया कि 52 लोगों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है, जबकि 22 लोग आग की वजह से झुलस गए हैं. आग ने पूरे कोविड वार्ड में जबरदस्त तबाही मचाई है. उन्होंने कहा, पीड़ितों की मौत जलने की वजह से हुई है और बाकी के लोगों को ढूंढ़ने का काम जारी है. अल-जामिली ने कहा कि इस बात का डर भी बना हुआ है कि अभी भी बिल्डिंग के भीतर कई लोग फंसे हुए हो सकते हैं. इस वार्ड में 70 बेड्स थे. हेल्थ सूत्रों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि बहुत से मरीज अभी लापता हैं. मृतकों में दो हेल्थ वर्कर्स भी शामिल हैं.

Similar News