कीव पर कब्जे के लिए रूसी सेना का 64 किमी लंबा काफिला चला

Update: 2022-03-01 03:41 GMT

कीव। रूस, यूक्रेन युद्ध के दौरान रूसी सेना जल्द ही राजधानी कीव पर कब्जा करना चाहती है। इसके लिए रूसी सेना का काफिला बढ रहा है। सैटेलाइट तस्वीरों में पता चला है कि रूस की बड़ी सेना कीव की ओर लगातार बढ़ रही है। इन तस्वीरों में दिख रहा है कि रूसी सेना का काफिला अब 64 किमी लंबा हो गया है। यह काफिला कीव के उत्तर में मौजूद है। मैक्सार टेक्नोलाजी की तरफ से जारी तस्वीरों के जरिए पता चला है कि रूसी सेना के 64 किमी लंबे काफिले में बख्तरबंद वाहन, टैंक, तोपखाने और सपोर्ट वाहन शामिल हैं। बता दें कि रूसी सेना का काफिला पहले 25 किमी था, जो अब बढ़कर 64 किमी तक हो गया है। इसके साथ ही दक्षिणी बेलारूस में सैनिकों और हेलीकाप्टरों की भी तैनाती की गई हैं।

Similar News