कीव पर बड़ा हमला : टीवी टावर उठाया, प्रसारण ठप्प

Update: 2022-03-01 16:44 GMT

कीव. रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला कर टीवी टावर पर एयरस्ट्राइक की. इस हमले के बाद से यूक्रेन के टीवी चैनलों का प्रसारण बंद हो गया. माना जाता है कि आज की रात कीव पर भारी हमले हो सकते हैं.

मंगलवार को रूसी सेना ने यूक्रेन के दो बड़े शहरों कीव और खारकीव को निशाना बनाया. खारकीव में आवासीय इलाके में रूस ने मिसाइल से हमला किया. इसमें 8 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हमले की चपेट में अस्पताल भी आ गया.

यूक्रेन पर रूस के हमले 6 दिन से जारी हैं. रूसी सेना कीव की ओर लगातार बढ़ रही है. कीव अभी भी यूक्रेन के नियंत्रण में हैं. यूक्रेन का कहना है कि उनके सैनिक और नागरिक रूसी सेना से लड़ने के लिए तैयार हैं. उधर, राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने यूक्रेन के नागरिकों के लिए जारी संदेश में कहा, दुश्मनों के लिए कीव मुख्य टारगेट है. हम उन्हें राजधानी की सुरक्षा को तोड़ने नहीं देंगे.

इस बीच विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि हमारे सभी नागरिक कीव छोड़ चुके हैं. हमारे पास जानकारी यह है कि कीव में अब हमारे पास कोई नागरिक नहीं बचा है, तब से कीव से किसी ने भी हमसे संपर्क नहीं किया है. हमारी सभी पूछताछों से पता चलता है कि हमारा प्रत्येक नागरिक कीव से बाहर आ चुका है.

Similar News