काबुल एयरपोर्ट पर अफगान सुरक्षा अधिकारी की गोली मारकर हत्या

रविवार को काबुल हवाईअड्डे में घुसने का प्रयास कर रही भीड़ में से कम से कम सात लोगों की अफरा-तफरी के दौरान मौत हो गई थी।

Update: 2021-08-23 08:05 GMT

काबुल। सोमवार को काबुल हवाईअड्डे के उत्तरी द्वार पर अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों और अज्ञात हमलावरों के बीच गोलीबारी हुई है, जिसमें एक अफगान सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई।

अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने सरकारी अधिकारियों और महिलाओं से काम पर लौटने की अपील की थी। इसके लिए उन्होंने सार्वजनिक माफी की भी बात कही थी। हालांकि तालिबान अपने उन वादों पर ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया है। जर्मनी की सेना ने ट्वीट करके बताया कि सोमवार को तड़के हुई इस मुठभेड़ में अफगानिस्तान के एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं। उसने बताया कि इस संघर्ष में अमेरिका और जर्मनी के बल भी शामिल हो गए, जर्मनी का कोई सैनिक घायल नहीं हुआ है। अभी इस बारे में कोई सूचना नहीं है कि हमलावर कौन थे। काबुल हवाईअड्डे के बाहरी क्षेत्रों में तैनात तालिबान ने अब तक यहां नाटो या अफगान जवानों पर गोलीबारी नहीं की है।

रविवार को काबुल हवाईअड्डे में घुसने का प्रयास कर रही भीड़ में से कम से कम सात लोगों की अफरा-तफरी के दौरान मौत हो गई थी। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद हजारों लोग उसके शासन से बचकर भागने की कोशिश में हैं।

Similar News