कमाल है एक खटिया बिक रही 41 हजार रुपये में

यह चारपाई 800 न्यूजीलैंड डालर (करीब 41000 भारतीय रुपये) में बेची जा रही है। आश्चर्य की बात ये है कि इस चारपाई में और कुछ भी खास नहीं दिख रहा है जिससे कि इसे इतने महंगे दाम पर बेचा जा रहा है।

Update: 2021-08-31 08:56 GMT

नई दिल्ली। है ना कमाल। हम अपनी परंपरागत खटिया को भूल रहे हैं, दूसरी ओर न्यूजीलैंड की एक वेबसाइट भारतीय चारपाई यानी देशी खटिया बेच रही है। दिलचस्प बात यह यह है कि भारत में बनने वाली ये खटिया काफी महंगी यानि 41 हजार रुपये में बिक रही है।

अगर इसकी बिक्री खूब हो गई तो इसे बनाने वाला अमीर हो जाए। विदेश में बड़ी संख्या में भारत के लोग रहते हैं और इतना ही नहीं वहां के लोग भी बड़ी संख्या में भारतीय संस्कृति से जुड़ी चीजों को पसंद करते हैं। इसी को ध्यान में रखकर विदेशी कंपनियां भारतीय संस्कृति और रहन सहन से जुड़े तमाम चीजों को विंटेज के नाम पर बेच कर अच्छे पैसे बनाती रही हैं। न्यूजीलैंड की एक ब्रांड एनाबेल्स पतली रस्सी से बुनी गई लकड़ी की चारपाई को वहां बेच रही है। खास बात ये है कि इस चारपाई को एक बढ़िया नाम दे दिया गया है।

यह चारपाई 800 न्यूजीलैंड डालर (करीब 41000 भारतीय रुपये) में बेची जा रही है। आश्चर्य की बात ये है कि इस चारपाई में और कुछ भी खास नहीं दिख रहा है जिससे कि इसे इतने महंगे दाम पर बेचा जा रहा है। इसकी कीमत जहां भारत में बेहद कम है, एक अनुमान के मुताबिक न्यूजीलैंड में इसे 10 गुना ज्यादा कीमत पर बेचा जा रहा है।

Similar News