नवंबर तक आम लोगों के लिए आ जाएगी कोरोना की वैक्सीन
चीन की चार कोरोना वायरस अथवा कोविड 19 वैक्सीन अंतिम चरण में हैं।
नई दिल्ली। एक अच्छी खबर यह है कि चीन द्वारा विकसित की जा रही कोरोना वायरस वैक्सीन इसी साल नवंबर तक आम लोगों के लिए उपलब्ध हो सकती है।
चीन के सेंटर फाॅर डिजीज कंट्रोल एन्ड प्रिवेंशन के एक अधिकारी ने दावा किया है नवंबर तक चीन की कोरोना वैक्सीन आ जाएगी। चीन की चार कोरोना वायरस अथवा कोविड 19 वैक्सीन अंतिम चरण में हैं। इनमें से तीन वैक्सीन कोरोना वाॅरियर्स को जुलाई में इमरजेंसी इस्तेमाल के तहत दिया जा चुका है। सूत्रों के अनुसार वैक्सीन के तीसरे फेज का क्लीनिकल ट्रायल सही और तेज गति से हो रहा है और कोरोना वैक्सीन नवंबर और दिसंबर में आम जनता के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हो सकती है।