वैक्सीन नही ली तो राष्ट्रपति को फुटबॉल मैच देखने के लिए स्टेडियम मे नही मिली एण्ट्री

ब्राजील के राष्ट्रपति देश में लॉकडाउन लगाए जाने के खिलाफ थे और उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेकर कई नकारात्मक बातें कहीं, इसके साथ ही ब्राजील के राष्ट्रपति मास्क भी नहीं लगाते हैं।

Update: 2021-10-11 06:56 GMT

ब्राजील। कोरोना वायरस ने ब्राजील में भीषण हाहाकार मचाया हुआ है और कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने में नाकामयाब रहने की वजह से ब्राजील के राष्ट्रपति पर मुकदमा भी चल रहा है और इस वक्त जब दुनिया के तमाम राष्ट्राध्यक्ष कोरोना वायरस वैक्सीन ले चुके हैं उस वक्त भी ब्राजील के राष्ट्रपति ने वैक्सीन नहीं लिया है जिसकी वजह से उन्हें फुटबॉल मैच देखने के लिए स्टेडियम के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई।

एसोसिएट प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील के राष्ट्रपति ने रविवार को दावा किया है कि फुटबॉल मैचों में कोविड.19 प्रोटोकॉल ने उन्हें एक खेल में भाग लेने से रोक दिया। ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोल्सोनारो ने कहा किए वह सैंटोस शहर में ब्राजीलियाई चैंपियनशिप मैच में जाना चाहते थे । लेकिन उन्हें स्टेडियम में जाने नहीं दिया गया ।  क्योंकि उन्होंने कोरोना वायरस वैक्सीन का टीका नहीं लगवाया है। ब्राजील के राष्ट्रपति ने मीडिया से बात करते हुए कहा किए वैक्सीन पासपोर्ट क्यों मैं अब सैंटोस फुटबॉल क्लब को देखना चाहता था और उन्होंने कहा कि मुझे टीका लगवाने की जरूरत है। ऐसा क्यों होना चाहिए बोल्सोनारो ने सैंटोस के पास पत्रकारों को बताया। आपको बता दें किए ब्राजील के राष्ट्रपति पर भारी लापरवाही के आरोप लगे हैं।

 आपको बता दें किए ब्राजील के राष्ट्रपति देश में लॉकडाउन लगाए जाने के खिलाफ थे और उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेकर कई नकारात्मक बातें कहीं और जब हर देश में टीकाकरण शुरू हो गया थाए उस वक्त कर ब्राजील की सरकार ने तय नहीं किया थाए कि देश में किस वैक्सीन से टीकाकरण किया जाए। राष्ट्रपति ने खुद अभी तक वैक्सीन नहीं लिया है। इसके साथ ही ब्राजील के राष्ट्रपति मास्क भी नहीं लगाते हैं।

Similar News