कोरोना से लडने को जर्मनी दे रहा भारत को मदद
इस सहायता के तहत वह 3,30,000 परीक्षण किट और 46 करोड़ यूरो का अल्पकालिक कर्ज देना शामिल है।
नई दिल्ली। कोरोनावायरस से लड़ने के लिए जर्मनी भारत को बड़ी मदद दे रहा है। इस सहायता के तहत वह 3,30,000 परीक्षण किट और 46 करोड़ यूरो का अल्पकालिक कर्ज देना शामिल है।
इस संबंध में जर्मनी के विकास मंत्री गैर्ड मुलर ने कहा कि जर्मनी ने कोरोना से लडने के लिए भारत को 3,30,000 कोरोनावायरस परीक्षण किट और 1.5 करोड़ यूरो के मूल्य की 6,00,000 व्यक्तिगत सुरक्षा किट पीपीई दी हैं। इसका उद्देश्य देश में बीमारी के और अधिक प्रसार को धीमा करना है। मूलर ने कहा कि यह दुनिया में सबसे बड़े कोरोना समर्थन उपायों में से एक है। भारत सबसे ज्यादा संक्रमण वाला दुनिया का दूसरा देश बन चुका है और यहां कोरोनावायरस संक्रमण के मामले 40 लाख को पार कर चुके हैं। इससे आगे संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्राजील में क्रमशः 63 लाख और 41 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं।