कोरोना वैक्सीन लगवाओ और मुफ्त कार ले जाओ
मास्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने बीते रविवार को यह घोषणा की है कि, कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले को 10 लाख रुपये तक की कीमत की ब्रांड न्यू कार दी जाएगी।
नई दिल्ली। कोरोना महामारी को लेकर टीकाकरण अभियान के दौरान रूस ने अपने देश में टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए एक अनोखी पहल की है। मास्को के मेयर ने घोषणा की है कि जो भी कोरोना वैक्सीन के शाट्स लगावाएगा उन्हें मुफ्त में ब्रांड न्यू कार दी जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मास्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने बीते रविवार को यह घोषणा की है कि, कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले को 10 लाख रुपये तक की कीमत की ब्रांड न्यू कार दी जाएगी। उन्होनें कहा कि, उम्मीद है कि इससे टीकाकरण की दर में सुधार होगा क्योंकि लोगों को एक नई कार घर ले जाने को मिल रही है। बीते कुछ दिनों में देश में कोरोना टीकाकरण अभियान की गति धीमीं हुई है।