डेटिंग वेबसाइट्स से हैकर ने चुराया लाखों यूजर्स का डेटा और चैट

चुराए गए डेटा में यूजर के पर्सन डीटेल के साथ ही चैट्स का रिकाॅर्ड भी शामिल बताया गया है। इस कारस्तानी में करीब 882.1जीबी डेटा चोरी किया गया है।

Update: 2020-09-15 06:17 GMT

नई दिल्ली। एक अनजान हैकर द्वारा अडल्ट डेटिंग वेबसाइट के जरिए लाखों यूजर के डेटा की चोरी कर लिए जाने से खलबली है। चुराए गए डेटा में यूजर के पर्सन डीटेल के साथ ही चैट्स का रिकाॅर्ड भी शामिल बताया गया है। इस कारस्तानी में करीब 882.1जीबी डेटा चोरी किया गया है।

अडल्ट डेटिंग वेबसाइट या ई-काॅमर्स वेबसाइट का इस्तेमाल करने वालों के लिए चिंता की खबर है। एक रिपोर्ट के अनुसार इन वेबसाइट्स के एक लाख से ज्यादा यूजर्स का डेटा हैक करने वाले हैकर ने दुनिया भर की 70 वेबसाइट्स को हैक करने के लिए उसी साॅफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे एक मार्केटिंग कंपनी ने तैयार किया था।अब यूजर्स की पहचान के चोरी होने, ब्लैकमेलिंग और फ्राॅड का खतरा काफी बढ़ गया है। लीक हुए 882.1 जीबी डेटा में नोटिफिकेशन काॅन्टेंट, प्राइवेट मेसेज, आॅथेंटिकेशन टोकन और लिंक के साथ ही ईमेल काॅन्टेंट भी शामिल हैं। 

Similar News