भारतीयों को अब UK जाने पर नही रहना होगा क्वारंटाइन

Update: 2021-10-07 19:34 GMT

नई दिल्ली। भारतीय सरकार द्वारा वैक्सीनशन पर जवाब दिए जाने पर ब्रिटिश सरकार को अपने नियमो में नरम रवैया अपनाना पड़ा। अब भारत से ब्रिटैन जाने वाले व्यक्तियों को क्वारंटाइन नही होना पड़ेगा । इसके अलावा जिन व्यक्तियों को कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज लगी होंगी, या फिर जिस वैक्सीन को ब्रिटिश सरकार ने मंजूरी दी है, उसकी दोनों डोज लेने वाले भारतीयों को भी क्वारंटाइन में रहने की जरूरत नहीं होगी। इन नियमो को 11 अक्टूबर से लागू किया जाएगा।

भारत में ब्रिटेन के राजदूत एलेक्स ऐलिस ने ट्वीट कर ब्रिटेन द्वारा यात्रा नियमों में किए गए बदलाव की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ''भारत से ब्रिटेन जाने वाले भारतीयों के लिए कोई भी क्वारंटाइन नियम लागू नहीं होगा. उन्हें कोविशील्ड या फिर यूके-अप्रूव्ड वैक्सीन लगी होनी चाहिए. यह नियम 11 अक्टूबर से लागू होंगे.'' इसके साथ ही ब्रिटेन सरकार ने भारत सरकार का धन्यवाद भी किया है. एलेक्स ने कहा, ''पिछले महीने से सहयोग के लिए भारत सरकार को धन्यवाद.''

Tags:    

Similar News