पेशावर मदरसे में बड़े विस्फोट, 7 लोगों की मौत, 70 घायल
मरने वालों में बच्चे में शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक पेशावर के डार काॅलोनी के एक मदरसे में मंगलवार को विस्फोट हुआ।
पेशावर। पाकिस्तान का पेशावर शहर एक बडे धमाके से दहल उठा। धमाका एक मदरसे में हुआ है। इसमें कम से कम सात लोगों की मौत हुई है और 70 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में बच्चे में शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक पेशावर के डार काॅलोनी के एक मदरसे में मंगलवार को विस्फोट हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (संचालन) मंसूर अमन ने विस्फोट की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि घायलों और मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। लेडी रीडिंग हाॅस्पिटल के प्रवक्ता मोहम्मद आसिम ने एक बयान में कहा कि सात शवों और 70 घायलों को यहां लाया गया है, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को तत्काल इलाज मुहैया कराई जा रही है और अस्पताल के निदेशक आपातकालीन वार्ड में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल सुविधा पर आपातकाल भी घोषित किया गया था। एसएसपी अमन ने कहा कि विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।