भूकंप से हिला तुर्की, अनेक इमारत तबाह, कई लोगों की मौत

Update: 2020-10-30 15:05 GMT

इस्तानबुल। रिक्टर स्केल पर सात मैगनीट्यूड के भीण भूकंप से तुर्की दहल उठा। इज़मिर शहर में कई इमारतें ज़मींदोज़ हो गई।

इज़मिर तुर्की की तीसरा सबसे बड़ा शहर है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक़ रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.0 मापी गई है। इससे तुर्की, एथेंस और ग्रीस भी प्रभावित हुए हैं। भूकंप के कारण अब तक चार लोगों की मौत की खबर है जबकि 120 लोग घायल हुए है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। इज़मिर के मेयर ने बताया कि अब तक 20 इमारतों के तबाह होने की सूचना मिली है। पूरे शहर में अफरा-तफरी है।

Similar News