कश्मीर पर सर्वदलीय बैठक से पहले पाकिस्तान बौखलाया
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के कार्यालय के मुताबिक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि पाकिस्तान ने भारत के 5 अगस्त, 2019 के कदम का पूरी तरह से विरोध किया और आगे भी करता रहेगा।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जम्मू-कश्मीर में नई पहल करते हुए राजनीतिक प्रक्रिया शुरू करने के उद्देश्य से नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक को लेकर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर खुफिया एजेंसी आईएसआई के मुख्यालय पहुंचे और हालात पर सेना प्रमुख से चर्चा की।
नई दिल्ली में कश्मीर को लेकर हो रही सर्वदलीय वार्ता से पूर्व पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इस्लामाबाद स्थित मुख्यालय में इमरान खान और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा व एजेंसी के शीर्ष अफसरों की बैठक हुई। एक माह में इमरान का आईएसआई मुख्यालय का यह दूसरा दौरा है। राष्ट्रीय खुफिया समन्वय समिति (एनआईसीसी) की यह बैठक ऐसे वक्त हुई है, जब भारत में जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी बैठक करने वाले हैं। भारत की स्थिति के साथ अफगानिस्तान में तालिबान की सक्रियता को लेकर चर्चा की गई। इमरान खान के साथ पाक के शीर्ष सैन्य व खुफिया अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद रहे। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के कार्यालय के मुताबिक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि पाकिस्तान ने भारत के 5 अगस्त, 2019 के कदम का पूरी तरह से विरोध किया और आगे भी करता रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत को 5 अगस्त, 2019 की कार्रवाई के बाद कश्मीर में कोई और अवैध कदम उठाने से बचना चाहिए।