औरत के छोटे कपडे पर मर्दो पर असर होता है, रोबोट ही बच सकता हैः रेप पर बोले इमरान
इमरान खान ने कहा, अगर महिला बहुत कम कपड़े पहनती है, तो इसका पुरुषों पर असर होगा, हां अगर वे रोबोट हैं तो ऐसा नहीं होगा। यह कॉमन सेंस की बात है।
इस्लामाबाद। खुद अपने इश्क और अवैध संबंधों को लेकर चर्चित रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर रेप को लेकर एक बयान कहा है कि छोटे कपडे देखकर मर्दों पर इसका असर होता है, सिर्फ रोबोट ही इससे बच सकता है।
इमरान खान ने रेप को लेकर घिनौना बयान देते हुए कहा है कि पाकिस्तान में बढ़ रहे यौन उत्पीड़न के मामलों में हो रही वृद्धि महिलाओं कपड़ो से जुड़ी हुई है। एक्सियोस ऑन एचबीओ को दिए एक इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा, अगर महिला बहुत कम कपड़े पहनती है, तो इसका पुरुषों पर असर होगा, हां अगर वे रोबोट हैं तो ऐसा नहीं होगा। यह कॉमन सेंस की बात है। इमरान खान के इस बयान की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है।