विहिप ने पाकिस्तान से कहाः खुदाई में मिली मूर्तियां हमें सौंपो
पाकिस्तान के दक्षिण पंजाब प्रांत स्थित मुल्तान की एक निर्माणाधीन कचहरी स खुदाई में मिली मूर्तियां उसे सौंपने की मांग की है।
नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने पाकिस्तान उच्चायुक्त को ज्ञापन सौंपकर पाकिस्तान के दक्षिण पंजाब प्रांत स्थित मुल्तान की एक निर्माणाधीन कचहरी स खुदाई में मिली मूर्तियां उसे सौंपने की मांग की है।
बताया गया है कि पाकिस्तान के मुल्तान इलाके में एक कचहरी परिसर के निर्माण के समय की गई खुदाई के दौरान वहां बडा खजाना मिलने की खबरे पाकिस्तान मीडिया में प्रकाशित हुई थी। बताया गया है इसमें काफी मात्रा में सिक्के, पुरावस्तु और कथित तौर पर कुछ प्राचीन मूर्तियां भी मिलने की बात कही गई। इसके बाद मालखान को सील कर वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। इन दावों की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि मीडिया में मूर्तियों की जो तस्वीरें चलाई गई हैं, वो दो साल पहले की हैं। इन्हें पकिस्तान के पुरातत्व विभाग ने थाईलैंड स्मगलिंग करते समय बरामद किया था। प्रवक्ता ने हाल में कोई मूर्ति या खजाना मिलने की बात से इंकार किया है।